देहरादून। उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे। मंगलौर सीट पर बसपा विधायक के निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी। जबकि बदरीनाथ सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। आज इन दोनों सीटों के परिणाम आएंगे।
मंगलौर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन दूसरे राउंड में भी आगे चल रहे हैं। बसपा उम्मीदवार दूसरे और बीजेपी उम्मीदवार तीसरे स्थान पर है। दूसरे चरण की गिनती में बी दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे हैं।
मंगलौर विधानसभा सीट उपचुनाव के दूसरे राउंड की काउंटिंग भी पूरी हो चुकी है। कांग्रेस प्रत्याशी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने दूसरे राउंड में अपनी बढ़त और मजबूत कर ली है। काजी को 1429 वोट की बढ़त मिल चुकी है। दूसरे राउंड में काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को 4377 वोट मिले हैं। बसपा के उबेदुर्रहमान को 2948 वोट मिले हैं। बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना को सिर्फ 925 वोट मिले हैं।
बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव
दूसरे चरण के मतगणना परिणाम
1 राजेंद्र भंडारी- बीजेपी 1724
2 लखपत बुटोला- कांग्रेस 2194
3 हिम्मत सिंह- सै.स.पार्टी 40
4 नवल खाली निर्दलीय 133
5 नोटा नोटा 54
10 जुलाई को बदरीनाथ विधानसभा सीट और मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था। चमोली जिले की बदरीनाथ सीट पर 51.43 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. मंगलौर सीट पर 68.24 प्रतिशत वोट पड़े थे। उम्मीद है कि दोपहर 1 बजे तक दोनों सीटों पर चुनाव परिणाम आ जाएंगे। बदरीनाथ विधानसभा सीट पर 2022 के विधानसभा चुनाव में 65.65 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं मंगलौर विधानसभा सीट पर तब 75.95 प्रतिशत वोट पड़े थे।