Tuesday , October 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून समेत इन जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देहरादून समेत इन जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देहरादून। उत्तराखंड के अधिकतर जिलों के कुछ इलाकों में आज शनिवार को भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने जिन जिलों के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जारी किया है, उनमें गढ़वाल मंडल के तीन जिले हैं। कुमाऊं मंडल के तीन जिलों में भी मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने भारी बारिश का अनुमान लगाया है। लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह देते हुए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, टिहरी और देहरादून जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही कुमाऊं मंडल के बागेश्वर, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के कई अन्य जिलों में भी तेज बारिश होने के आसार जताए गए हैं।

मौसम वैज्ञानिकों ने हिदायत देते हुए कहा है कि भारी बारिश से होने वाली किसी भी परेशानी से बचने के लिए एहतियात बरतें। बहुत जरूरी हो तो तभी घर से बाहर निकलें। सड़क से यात्रा करने वाले लोगों से लैंडस्लाइड से बचकर रहने को कहा गया है। इस दौरान नदी और नाले उफान पर आएंगे तो लोगों से इनके आसपास नहीं जाने को कहा गया है। मैदानी इलाकों में बारिश के चलते जलभराव की आशंका है। ऐसे में पहले ही सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

About team HNI

Check Also

ग्राहक बनकर ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने ओवर रेट में बेची शराब, फिर लगी जुर्माने की झड़ी, देखें वीडियो

देहरादून। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर देहरादून डीएम सविन बंसल ने …