Wednesday , July 16 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: मंडप में दुल्हन करती रही इंतजार, न दूल्हा आया न बरात, फिर…

उत्तराखंड: मंडप में दुल्हन करती रही इंतजार, न दूल्हा आया न बरात, फिर…

नैनीताल/हल्द्वानी। उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र से एक हैरतअंगेज खबर सामने आ रही है, जहां विवाह के निर्धारित दिन दुल्हन शादी के जोड़े में मंडप पर दुल्हे का इंतजार करती रही लेकिन दूल्हा आया ही नहीं। मामले में दुल्हन ने दूल्हे व उसके परिवार वालों के खिलाफ मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया हैं पुलिस ने मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

जानकारी के अनुसार मुखानी थाना क्षेत्र में दुल्हन के लिवाज में युवती पुलिस थाने पहुंची और उसने बताया कि वह मूलरूप से नैनीताल के तल्लीताल थानाक्षेत्र की रहने वाली है। वर्तमान में मुखानी थानाक्षेत्र में किराए पर रहती है। पीड़िता का कहना है कि जब वह रुद्रपुर में रहती थी तो उसके पड़ोस में बिंदुखत्ता लालकुआं का रहने वाला युवक रहता था। पड़ोसी होने के नाते दोनों में बातचीत होती थी। फिर एक दिन युवक ने उसके सामने दोस्ती का प्रस्ताव रख दिया। दोस्ती ठीक चल रही थी और इसी बीच युवक ने उसके सामने अपने प्यार का इजहार किया। लेकिन उसने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। जब युवक नहीं माना तो उसने इस शर्त पर प्रेम प्रस्ताव स्वीकार कर लिया कि वह उससे शादी करेगा।

युवती का आरोप है कि युवक ने होटल में उससे साथ कई बार दुष्कर्म किया। जब उसने युवक पर शादी के लिए दबाव बनाया तो दोनों के परिवार वालों ने भी इस रिश्ते को अपनी सहमति दे दी। 2 मार्च को शादी की तारीख तय हो गई। शादी हल्द्वानी स्थित आर्य समाज मंदिर में होनी थी। लड़की दुल्हन के जोड़े में अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ आर्य समाज मंदिर पहुंच गई, लेकिन तय समय पर बारात नहीं पहुंची। युवक के संपर्क करने पर उसका फोन बंद आया। युवती और परिजन बारात का घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन बारात नहीं आई। जिसके बाद युवती पुलिस के पास पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई।

मुखानी थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपी दूल्हे के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में, जबकि उसके माता-पिता और बहन के खिलाफ धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा कि अन्तरजातीय विवाह होने के चलते परिवार वालों ने शादी तोड़ी है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …