Wednesday , May 15 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / तीरथ की दो टूक : मोदी, शाह, नड्डा ने सीएम ने बनाया, वही तय करेंगे- कहां से लडूंगा चुनाव

तीरथ की दो टूक : मोदी, शाह, नड्डा ने सीएम ने बनाया, वही तय करेंगे- कहां से लडूंगा चुनाव

देहरादून। आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दो टूक कहा कि उन्हें उपचुनाव लड़ना है और कहां से लड़ना है, इस बारे में केंद्रीय नेतृत्व को निर्णय लेना है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी है, इसे वह बखूबी निभाने की कोशिश कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री एक कार्यक्रम के दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उपचुनाव से जुड़े प्रश्न पर उन्होंने कहा कि छह महीने में उन्हें उपचुनाव लड़ना है। इस बारे में दिल्ली को निर्णय लेना है। जो निर्णय होगा, उस पर आगे बढूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हालात सामान्य हैं। राहत होने पर अब उन्होंने जनता से मिलने का निर्णय किया है। बकौल सीएम, मैंने जिस दिन शपथ ली थी, उसी दिन जनता दर्शन कार्यक्रम करना चाहता था, लेकिन कोविड के कारण दिक्कतें आईं। अब जनता से मिलूंगा तो उनकी समस्याओं को समझूंगा और उनका समाधान करूंगा।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान कि अब वह ‘थक’ गए हैं और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे, से जुड़े प्रश्न पर तीरथ ने कहा कि अपना-अपना मत है। केंद्रीय नेतृत्व ने मुझ पर विश्वास किया। प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने उन्हें जिम्मेदारी दी, जिसे वह बखूूबी निभाएंगे। 

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply