उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को बड़ा झटका दिया है। दोनों सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कर ली है। मंगलौर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने और बदरीनाथ सीट पर लखपत सिंह बुटोला जीत दर्ज की है। इन विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव के लिए वोट डाले गए थे। मंगलौर विधानसभा सीट पर 69.74 फ़ीसदी और बद्रीनाथ सीट पर 51.43 फीसदी मतदान हुआ। जिसके बाद आज नतीजों का दिन है।
मुकाबले में उत्तराखण्ड की मंगलौर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुददीन ने भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को 449 मतों के अंतर से बाजी मारी। वहीं बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस के लखपत बुटोला 15 वें चरण तक 5224 वोट से बीजेपी के राजेंद्र भंडारी से आगे चल रहे हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में उपचुनाव में भाजपा का विजय रथ रुक गया है। भाजपा पिछले दस साल से सत्ता में है। और इस दौरान जितने भी उपचुनाव हुए भाजपा ने जीत दर्ज की। वहीं कांग्रेस ने पिछले दस साल में यह पहली जीत दर्ज की है।
मंगलोर सीट – 10 राउंड पूरे, कांग्रेस की जीत
काजी निजामुद्दीन कांग्रेस को कुल वोट -31710
करतार सिंह भड़ाना बीजेपी को कुल वोट -31261
उबेदुर्रहमान- बीएसपी को कुल वोट -19552
कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी करतार सिंह भड़ाना से 449 वोट से जीते
बदरीनाथ सीट- मतगणना परिणाम 15 वें चरण
1. कांग्रेस – लखपत बुटोला – 28161
2. बीजेपी -राजेंद्र भंडारी – 22937