Wednesday , January 15 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में 12 लोग घायल, मची चीख-पुकार

उत्तराखंड: गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में 12 लोग घायल, मची चीख-पुकार

नैनीताल। ज्योलीकोट-नैनीताल से हल्द्वानी की ओर जा रही पर्यटकों से भरी कार अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें कार में सवार 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को खाई से निकालकर हल्द्वानी भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक कार महेंद्र एसयूवी (UP 42AU 4444) में सवार लोग नैनीताल से घूमकर वापस हल्द्वानी की ओर वापस जा रहे थे कि दो गांव से पहले अचानक कार अनियंत्रित होकर सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना होते ही चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस कर्मियों, चौकी इंचार्ज अवनीश मौर्या ने स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर उपचार के लिए हल्द्वानी भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि कार में कुल 12 लोग सवार थे। जिनमें पांच बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल हैं। घायलों में कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायलों में राजेन्द्र जायसवाल, निधि जायसवाल, विशाल जायसवाल, कमला जायसवाल, गीता जायसवाल, रीता, आयुष, गुलाब, साधना, संस्कार, आराध्या और स्मृति शामिल है ये सभी निवासी सुल्तानपुर अयोध्या के हैं।

About team HNI

Check Also

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला

 देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल के खिलफ वन …

Leave a Reply