Friday , March 28 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: शादी समारोह में जा रही कार खाई में गिरी, एक की मौत, दो घायल

उत्तराखंड: शादी समारोह में जा रही कार खाई में गिरी, एक की मौत, दो घायल

विकासनगर। देहरादून के सहिया क्वानू मोटर मार्ग पर भूपऊ गमरी रोड पर एक कार करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिलीं जानकारी के अनुसार रविवार सुनील और उसके दो साथी सहिया क्वानू मोटर मार्ग से भूपऊ गांव के लिए एक शादी समारोह के लिए निकले थे। तभी अचानक भूपऊ गमरी रोड पर गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की खबर लगते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुनील की मौके पर ही मौत हो गई और कार में दो अन्य गंभीर घायल हो गए। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना तत्काल तहसील प्रशासन और 108 को दी। ग्रामीणों और राजस्व कर्मियों के सहयोग से खाई से घायलों को बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …