Thursday , December 12 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: शादी से लौट रही कार हादसे का शिकार, बच्चे और माँ सहित तीन की मौत

उत्तराखंड: शादी से लौट रही कार हादसे का शिकार, बच्चे और माँ सहित तीन की मौत

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून जिले में त्यूणी के पास एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहाँ शादी से लौट रही एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में एक 3 साल का बच्चा भी है।

मिलीं जानकारी के अनुसार थाना त्यूणी पर कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई, कि छुमरा से त्यूणी आने वाली एक ऑल्टो कार संख्या: यू0के0-07-डीडी-5541 रायगी मंदिर के पास सड़क से करीब 100 मी नीचे गिर गई है। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कार में सवार छह लोगों को तुरंत बाहर निकाला गया और उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस द्वारा मृतकों के पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

नाम पता मृतक:-

01- सौरांश पुत्र उमेश निवासी ग्राम मेघाटू थाना त्यूणी उम्र – 03 वर्ष।
02- अनीता पत्नी उमेश निवासी ग्राम मेघाटू थाना त्यूणी उम्र – 30 वर्ष।
03- सूरत राम जोशी पुत्र टांगरू निवासी ग्राम मुंदोल थाना त्यूणी जनपद देहरादून उम्र – 78 वर्ष।

नाम पता घायल:-

01- इतिका पुत्री सहजराम निवासी ग्राम मुन्दोल थाना त्यूणी देहरादून, उम्र – 25 वर्ष।
02- मनीष नौटियाल पुत्र बारूदत्त ग्राम डगोली थाना मोरी उत्तरकाशी उम्र – 25 वर्ष।
03- जयेन्द्र पुत्र पातीराम निवासी ग्राम चिल्हड़ तहसील त्यूणी देहरादून उम्र – 38 वर्ष।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …