Wednesday , September 11 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: मातम में बदली शादी की खुशियां, बरातियों की कार जंगल में पलटी, तीन की मौत

उत्तराखंड: मातम में बदली शादी की खुशियां, बरातियों की कार जंगल में पलटी, तीन की मौत

उधमसिंह नगर। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। बारातियों को लेकर जा रही कार जंगल में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। जबकि ड्राइवर समेत सात लोग घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार शक्तिफार्म से बारातियों को लेकर जा रही कार पूरनपुर स्थित हरिपुर के जंगल में अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है मंगलवार रात करीब नौ बजे बारातियों से भरी कार हरिपुर के जंगल में सामने से आ रही स्कूटी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटकर गड्ढे में जा गिरी। कई बार पलटने के बाद कार पेड़ से जा टकराई।

वहीं दुर्घटना में कार सवार रुदपुर, शक्तिफार्म निवासी रेणुका रानी (70), बैकुंठपुर निवासी कंचन सरकार (64) और बैकुंठपुर निवासी विशाखा मंडल (65) की मौत हो गई। जबकि कार में सवार नारायण प्रमाणिक (30), गणेश मंडल (21), निहाल मुखर्जी (19), गोविंद (42), मनीष मंडल (14), उमेश सरकार (20), दिपांकर मंडल (17) घायल हो गए। अफरा तफरी के बीच उन्हें सीएचसी पीलीभीत में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। मृतका रेणुका रानी दूल्हे की सगी नानी थी, जबकि कंचन सरकार व विशाखा मंडल दूल्हे की दादी लगती थीं। मौत की घटना के बार परिवार में कोहराम मच गया।

About team HNI

Check Also

राजधानी देहरादून में दिनदहाड़े युवक अपहरण, देखें वीडियो…

देहरादून। राजधानी देहरादून में दिन पर दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। …

Leave a Reply