Tuesday , March 26 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : हाथों की मेहंदी भी न सूखी, उजड़ गया सुहाग!
फाइल फोटो

उत्तराखंड : हाथों की मेहंदी भी न सूखी, उजड़ गया सुहाग!

  • तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,दो बच्चे गंभीर

हरिद्वार। यहां कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में शनिवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठे दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए दूध कारोबारी गुरु सेवक सिंह का करीब एक माह पूर्व ही विवाह हुआ था, उसकी मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार हर की पैड़ी क्षेत्र में दूध की डेयरी चलाने वाले गुरु सेवक सिंह (28) रोज की तरह देर रात दिल्ली से अपने रिश्तेदार युवराज सिंह (13) व मंगत सिंह (7) के साथ बाइक पर ग्राम एथल स्थित अपने आवास पर जा रहे थे। तीनों जूस कंट्री के पास सराय रोड के लिए मुड़ ही रहे थे कि हरिद्वार की ओर से तेज रफ्तार कार ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गुरु सेवक सिंह सहित दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोग जिन्हें भूमानंद अस्पताल ले गए, जहां सेवक सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सिटी अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया।कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया कि राहगीरों द्वारा पुलिस को सड़क दुर्घटना की सूचना दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। मौके पर कार का टूटा हुआ बंपर भी मिला, लेकिन उसमें कार की नंबर प्लेट नहीं थी। जल्दी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार का नंबर पता लगा आरोपी कार चालक को पकड़ लिया जाएगा।

About team HNI

Check Also

सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पद नाम और चयन प्रक्रिया बदली, जानिए

Agniveer Bharti 2024 : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2014 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया …

Leave a Reply