देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है। राज्य के अधिकतर इलाकों में बादल छाए हुए हैं। कहीं कहीं बारिश है तो कहीं ठंडी हवाओं ने मौसम में सर्दी बढ़ा दी है। मौसम विभाग की ओर से पूर्व में ही आज शनिवार को ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के आसार जताए गए थे।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून के ऊंचाई वाले इलाकों के साथ उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार जताए गए थे। हालांकि कुछ जिलों में मौसम साफ है।
बता दें कि उत्तराखंड में जनवरी और अब तक बीते फरवरी महीने में सामान्य से अधिक गर्मी पड़ रही थी। हालात ये थे कि देहरादून में फरवरी महीने में ही गर्मी का एहसास होने लगा था। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय न होने के चलते बारिश नहीं हो रही थी और यही वजह हेै कि गर्मी बढ़ रही थी।