Thursday , December 12 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / Uttarakhand Weather: अगले पांच दिन में मौसम का रहेगा कुछ ऐसा हाल, जानिए ताजा अपडेट

Uttarakhand Weather: अगले पांच दिन में मौसम का रहेगा कुछ ऐसा हाल, जानिए ताजा अपडेट

देहरादून। उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से ज्यादातर जिलों का मौसम शुष्क होने के चलते राज्य में दिवाली के बाद पिछले साल की तरह ठंड महसूस नहीं की जा रही है। तेज धूप रहने के कारण उत्तराखंड में मौसम सामान्य बना हुआ है। हालांकि पहाड़ी इलाकों में बारिश होने से प्रदेशभर में तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है, जिससे ठंड बढ़ जाएगी।

आज (सोमवार) मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, बारिश न होने की वजह से दिन के अधिकतम और रात के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी रिकॉर्ड की जा रही है। आने वाले चार-पांच दिनों में भी प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। इन तीनों जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …