Sunday , May 12 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून जिले में फटा बादल, तीन लोगों के शव बरामद

देहरादून जिले में फटा बादल, तीन लोगों के शव बरामद

  • जौनसार बाबर के क्वासी क्षेत्र में बादल फटने की घटना में कई पशुओं की भी बह जाने की भी खबर

देहरादून। देहरादून जिले में बादल फटने की घटना सामने आई है। जिसमें तीन लोगों और कई जानवरों के बहने की सूचना है। तीनों लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून जिले के जौनसार बाबर के क्वासी क्षेत्र में बिजनाड खड्ड नामक स्थान पर बादल फटने की घटना में तीन लोग लापता हो गए। इस घटना में कुछ पशुओं के भी बह जाने की सूचना है। तहसील चकराता के क्वासी क्षेत्र के बिजनाड खड्ड में आज गुरुवार की सुबह लगभग 8:30 बजे बादल फटने से तेज वर्षा हुई। जिससे पानी व मलबे की चपेट में आकर तीन लोग बह गए। कुछ पशु भी गायब बताए जा रहे हैं। मृतकों के नाम मुन्ना (32 वर्ष), काजल (13 वर्ष) और साक्षी (13 वर्ष) बताये गये हैं।
उप जिलाधिकारी कालसी चकराता संगीता कनौजिया ने बताया कि तहसीलदार चकराता, पुलिस, एनडीआरएफ की टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस मौके पर है हैं। वह स्वयं भी मौके पर जा रही हैं। 

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply