Wednesday , December 6 2023
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल शुरू : आज स्टार नाइट में समां बांधेंगे वडाली बंधु

मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल शुरू : आज स्टार नाइट में समां बांधेंगे वडाली बंधु

मसूरी। आज सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विंटर लाइन कार्निवाल का शुभारंभ किया। इससे पहले सांस्कृतिक झांकी निकाली गई।
सीआरपीएफ बैंड, आईटीबीपी बैंड की धुन और पद्मश्री डॉ. माधुरी बड़थ्वाल के मांगल गीत की प्रस्तुति हुई। शाम छह बजे टाउन हॉल में स्वर्णिमा गुसाईं का क्लासिकल संगीत कार्यक्रम होगा और सात बजे बसंती बिष्ट जागर की प्रस्तुति देंगी। आठ बजे स्टार नाइट में लखविंदर सिंह वडाली (वडाली बंधु) प्रस्तुति देंगे।
एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि विंटर लाइन कार्निवाल में आज सोमवार को पहले दिन सुबह राजपुर- झड़ीपानी- बार्लोगंज में ट्रैकिंग के साथ ही बर्ड वाचिंग और फोटोग्राफी में लोगों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सभासद अरविंद सेमवाल, दर्शन रावत, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी, मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल, अजय भार्गव, नंदलाल सोनकर, नागेन्द्र उनियाल आदि उपस्थित रहे।

About team HNI

Check Also

सीएम धामी ने किया छठवें वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन का शुभारम्भ

उत्तराखंड में ‘राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान’ की स्थापना के लिए भूमि की व्यवस्था के साथ …

Leave a Reply