Thursday , March 28 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / बंगाली समाज के जाति प्रमाण पत्र से ‘पूर्वी पाकिस्तान शब्द’ हटेगा

बंगाली समाज के जाति प्रमाण पत्र से ‘पूर्वी पाकिस्तान शब्द’ हटेगा

  • मुख्यमंत्री धामी ने शक्तिफार्म को उप तहसील बनाने की घोषणा की 40 हजार स्वयं सहायता समूहों को मिलेगा आर्थिक पैकेज

उधमसिंहनगर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उधमसिंहनगर में विस्थापित बंगाली समाज को जारी किये जाने वाले जाति प्रमाण पत्र से ‘पूर्वी पाकिस्तान’ शब्द हटाये जाने की घोषणा की है। गुरूवार को मुख्यमंत्री से सितारगंज के विधायक सौरभ बहुगुणा के नेतृत्व में यहां के लोगों ने मुलाकात की। शक्तिफार्म के निवासियों की प्रमुख मांग थी कि विस्थापित बंगाली समाज को जारी किये जाने वाले जाति प्रमाण पत्र से पूर्वी पाकिस्तान शब्द को हटा दिया जाय, जिसकी वे वर्षों से मांग कर रहे हैं। उनके द्वारा क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिये शक्तिफार्म में उप तहसील की स्थापना की भी मांग रखी। मुख्यमंत्री ने सभी की समस्या सुनते हुए कहा कि विस्थापित बंगाली समाज के लोगों को जारी किये जाने वाले जाति प्रमाण पत्र से पूर्वी पाकिस्तान शब्द हटाया जायेगा उन्होंने कहा कि इसका प्रस्ताव शीघ्र कैबिनेट में भी लाया जायेगा। क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिये मुख्यमंत्री ने शक्तिफार्म में उप तहसील खोले जाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही खनन नीति के साथ ही उद्यमियों की सुविधा के लिये नीतियों में भी बदलाव किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्रवासियों को केन्द्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिये अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। सभी अधिकारी प्रतिदिन प्रातः 10 से 12 बजे तक दो घंटे नियमित रूप से जनता से मिल कर उनकी समस्याओं को समाधान करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि शीघ्र ही राज्य में 40 हजार स्वयं सहायता समूहों को अलग से पैकेज की घोषणा भी की जायेगी। शक्ति फार्म में ग्रोथ सेंटर स्थापित करने की भी बात कही। इस अवसर पर विधायक लोहाघाट पूरन सिंह फर्तयाल, सचिवएल. फैनई आदि मौजूद थे।

About team HNI

Check Also

सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पद नाम और चयन प्रक्रिया बदली, जानिए

Agniveer Bharti 2024 : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2014 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया …

Leave a Reply