Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / …तो इस सीट से उपचुनाव लड़ने जा रहे धामी!

…तो इस सीट से उपचुनाव लड़ने जा रहे धामी!

देहरादून। दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी अपने पहले दौरे में चंपावत विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। सियासी जानकारों का मानना है कि दौरे के बहाने धामी चंपावत की सियासी नब्ज टटोल रहे हैं। दरअसल उनको अगले छह महीने में विधानसभा का चुनाव लड़ना है और वह उपचुनाव के लिए वह ऐसी सीट की तलाश में हैं, जहां उनकी चुनावी राह निष्कंटक और सहज हो।हालांकि धामी के खटीमा विधानसभा चुनाव में हारने से लेकर उनके सीएम बनने तक 6 विधायक उनके लिए अपनी सीट खाली करने की पेशकश कर चुके हैं। इसमें एक नाम विधायक कैलाश गहतोड़ी का भी है। गहतोड़ी चंपावत विधानसभा से निर्वाचित हुए हैं। सियासी हलकों में यह चर्चा है कि धामी चंपावत से उपचुनाव लड़ सकते हैं।मुख्यमंत्री ने इस दौरे के बहाने चंपावत की सियासी नब्ज टटोल रहे हैं। यदि चुनावी हवा उनके अनुकूल रही तो आने वाले दिनों में चंपावत में उनकी दौड़ धूप और बढ़ जाएगी। अगर अगले एक-दो महीनों में मुख्यमंत्री के चंपावत में दौरे बढ़ते हैं तो उनके वहां से उपचुनाव लड़ने का स्पष्ट संकेत माना जाएगा। सूत्र बता रहे हैं कि चंपावत सीट पर यह चुनावी फार्मूला तैयार हो सकता है कि मुख्यमंत्री वहां से चुनाव लड़ें और गहतोड़ी को राज्यसभा भेज दिया जाए।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply