Friday , May 10 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / कोरोना ने फिर किया विकराल रूप धारण

कोरोना ने फिर किया विकराल रूप धारण

  • आज प्रदेश में मिले 1333 कोरोना पाॅजिटिव, 8 की मौत
  • राज्य में कंटेनमेंट जोनों की संख्या पहुंची 52

देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को 24 घंटे के भीतर 1333 नए संक्रमित मिले हैं। और आठ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। एक्टिव केस की संख्या सात हजार के पार पहुंच गई है। आज 243 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, रविवार को 31285 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 108812 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 97887 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, प्रदेश में अब तक 1760 कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 7323 पहुंच गई है। संक्रमितों का रिकवरी रेट भी घटकर 89.96 फीसदी हो गया है। प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 52 हो गई है।देहरादून, 582, हरिद्वार, 386, नैनीताल 122, अल्मोड़ा, 11, बागेश्वर 8, चमोली 9, चंपावत 7, पौड़ी 49, पिथौरागढ़ 2, रुद्रप्रयाग 5, टिहरी 44, ऊधमसिंह नगर 104, उत्तरकाशी 4 कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply