Monday , May 20 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / कोरोना की रफ्तार पर लगने लगी लगाम

कोरोना की रफ्तार पर लगने लगी लगाम

  • 24 घंटे में 15 की मौत, 388 नये पाॅजिटिव मरीज आए

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस की रफ्तार पर नकेल कसने लग गई है। अब पिछले माह से काफी सकून देने वाली सूचना है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार वीरवार को 388 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज आए और 15 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 3242 लोग स्वस्थ्य हुए हैं। 6641 एक्टिव केसेज रह गए हैं। रिकवरी दर 94.27 प्रतिशत पहुंच गई है। आज देहरादून 94, नैनीताल 60, हरिद्वार 56, उधमसिंहनगर 30, चमोली 28, अल्मोड़ा 24, रुद्रप्रयाग 22, बागेश्वर 15, चम्पावत, पौड़ी और पिथौरागड़ में 14-14, उत्तरकाशी 10 और टिहरी में 7 कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाए गए।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply