Saturday , May 11 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / कोरोना की काली साया से नहीं उभर पा रहा उत्तराखंड

कोरोना की काली साया से नहीं उभर पा रहा उत्तराखंड

  • 24 घंटे में 122 लोगों का टूटा दम, 7127 नये संक्रमित मिले
  • प्रदेश में रिकवरी दर 67.77 फीसदी, 78304 केस एक्टिव

देहरादून। स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयास के बावजूद कोरोना महामारी से उत्तराखंड में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। मौत पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। लगातार कोरोना के मरीजों में बढोत्तरी हो रही है। 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 122 लोगों की मौत हो गई है। आज प्रदेश में कोराना के 7127 नये मरीज सामने आए हैं। साथ ही कोरोना से जंग जीतकर प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से 5748 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी दर 67.77 फीसदी है। जबकि अब भी राज्य में 78304 उपचार चल रहा है।
आज अल्मोड़ा में 210, बागेश्वर, 71, चमोली 297, चम्पावत 177, देहरादून 2094, हरिद्वार 1354, नैनीताल 587, पौड़ी 361, पिथौरागढ़ 156, रुद्रप्रयाग 304, टिहरी 508, उधमसिंहनगर 691 और उत्तरकाशी 317 पाॅजिटिव मिले।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply