Tuesday , April 22 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड डीएलएड एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, 30 नवंबर को होगी परीक्षा, ऐसे करे डाउनलोड

उत्तराखंड डीएलएड एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, 30 नवंबर को होगी परीक्षा, ऐसे करे डाउनलोड

देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे अब UBSE की आधिकारिक वेबसाइट https://ukdeled.com/ से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। डीएलएड प्रवेश परीक्षा 30 नवंबर, 2024 को राज्य के विभिन्न निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

यह परीक्षा एक ही पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र के साथ एक वैलिड फोटाेआईडी कार्ड भी लेकर आना होगा। इसके तहत, कैंडिडेट्स वोटरआईडी कार्ड, पहचान पत्र, पासपोर्ट या फिर ड्राइविंग लाइसेंस में से कुछ भी लेकर आ सकते हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आराम से हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे डाउनलोड करें UK DElEd एडमिट कार्ड:-

  • सबसे पहले UBSE की आधिकारिक वेबसाइट https://ukdeled.com/ पर जाएं।
  • होमपेज पर DElEd एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक खोजें।
  • अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
  • नया विंडो खुलने पर आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए सुरक्षित रखें।

परीक्षा केंद्र पर ये दस्तावेज लाना अनिवार्य है:-

  • डाउनलोड किया हुआ एडमिट कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • वैध पहचान पत्र: जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी, आधार कार्ड, या पैन कार्ड
    उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे DElEd प्रोग्राम या परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए UBSE की वेबसाइट पर जाएं या बोर्ड से सीधे संपर्क करें।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …