Tuesday , May 14 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / गंगा मां का चमत्कार : लाखों की भीड़ के बावजूद हरिद्वार से संक्रमण में दून जिला आगे!

गंगा मां का चमत्कार : लाखों की भीड़ के बावजूद हरिद्वार से संक्रमण में दून जिला आगे!

देहरादून/हरिद्वार। कुंभ में भीड़ और जांचें अधिक होने के बाद भी हरिद्वार में संक्रमण दर कम है। हरिद्वार जिले की तुलना में देहरादून जिले में सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर सबसे ज्यादा है। वहीं मंगलवार को देहरादून जिले में 11.22 प्रतिशत कोरोना संक्रमण की दर रही। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में देहरादून जिला हॉट स्पॉट बनता जा रहा है।
हरिद्वार में कुंभ मेले में उमड़ रही भीड़ और सैंपल जांच अधिक होने के बावजूद संक्रमितों के मिलने की दर कम है। वहीं दून स्कूल कंटेनमेंट जोन बन गया है। 12 कोरोना संक्रमित मिलने पर जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है। 
कोविड काल की शुरुआत में एक साल पहले देहरादून जिले में ही सबसे पहले कोरोना संक्रमण फैला था। अब कोरोना की दूसरी लहर भी देहरादून में खतरा साबित हो रही है। हरिद्वार जिले की तुलना में देहरादून जिले में कम सैंपलों की जांच हो रही है। जबकि संक्रमण दर हरिद्वार से 10 गुना अधिक है। मंगलवार को भी देहरादून जिले में 6904 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 775 मरीज मिले। वहीं हरिद्वार जिले में 31310 सैंपलों की जांच में 594 संक्रमित मिले।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply