Thursday , May 16 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देवाल ब्लाॅक में फिर पेयजल संकट

देवाल ब्लाॅक में फिर पेयजल संकट

  • सड़क की मरम्मत के दौरान जेसीबी से तोड़ दी पाइप-लाइन

थराली से हरेंद्र बिष्ट।
एक दिन पानी की आपूर्ति के बाद फिर से विकासखंड मुख्यालय देवाल के अधिकांश हिस्सों में पिछले 20 घंटों से पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। जिससे लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा हैं। जल संस्थान ने आरडब्लूडीआर की पीएमजीएसवाई के कर्णप्रयाग डिवीजन पर पानी की लाइन को क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया हैं। बताया जा रहा हैं कि गत शुक्रवार को अचानक विकास खंड मुख्यालय देवाल से करीब 6 किमी की दूरी पर स्थित गमलीगाड़ से आने वाली पानी की लाइन को हाटकल्याणी गांव के पास हाटकल्याणी-बेराधार मोटर सड़क के सुधारीकरण के दौरान जेसीबी मशीनों ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिसे जल संस्थान के कर्मियों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद रविवार की दोपहर ठीक कर लाइन पर पानी की आपूर्ति बहाल करने में सफलता हासिल की थी। किंतु सोमवार की दोपहर एक बार फिर से पीएमजीएसवाई के तहत बेराधार सड़क के सुधारीकरण में लगी जेसीबी मशीन ने पानी की लाइन को तोड़ दिया हैं। जिससे देवाल के एक बड़े हिस्से में पीने के पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद हो गई हैं। मंगलवार को भी सुबह से ही नागरिक पानी के लिए भटकते रहे। बताया जा रहा हैं कि यहां पर दो वर्ष पूर्व बेराधार सड़क निर्माण के बाद से जल संस्थान ने मोटर सड़क के क्रासिंग के बड़े हिस्से में पानी की सप्लाई के लिए एल्काथीन का पाईप डाला गया हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर जल संस्थान के सहायक अभियंता यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि पीएमजीएसवाई के ठेकेदार के द्वारा सड़क सुधारीकरण में लापरवाही के साथ काम किया जा रहा हैं। जब-तब पाइप लाइन के क्रासिंग पर जेसीबी मशीनों को चला कर पाइप लाइन को तोड़ दिया जा रहा है। जिससे पानी की सप्लाई बंद होती आ रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध पीएमजीएसवाई को नोटिस भेजने के साथ ही। पानी की आपूर्ति करने के लिए कर्मियों को साइड पर भेज दिया गया है।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply