Friday , July 11 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : इसी साल पूरे हो जाएंगे ऑल वेदर रोड के निर्माण कार्य : डीजी

उत्तराखंड : इसी साल पूरे हो जाएंगे ऑल वेदर रोड के निर्माण कार्य : डीजी

  • सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के डीजी आईके पाण्डे ने मुख्य सचिव को चार धाम महायोजना की प्रगति से किया आश्वस्त

देहरादून। आज सोमवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से डीजी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय आईके पाण्डे ने सचिवालय में मुलाकात की। पाण्डे ने मुख्य सचिव को चार धाम महायोजना की अद्यतन प्रगति से अवगत कराया। डीजी ने आश्वस्त किया कि वर्ष 2021 तक ऑल वेदर रोड के निर्माण कार्य पूर्ण कर लिये जायेंगे। ज्ञातव्य है कि वह विगत दो दिन से परियोजना क्षेत्र पर भ्रमण पर हैं।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से अपेक्षा की कि ऑल वेदर रोड का इन्वायरमेंटल इंपेक्ट एसेसमेंट कर लिया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा इस महत्वाकांक्षी योजना को समयबद्धता एवं गुणवत्ता से पूर्ण करने के लिए समय-समय पर समीक्षा की जाती रहती है। मुख्यमंत्री द्वारा परियोजना के संबंध में दिशा-निर्देश भी मिलते रहते हैं। मुख्य सचिव द्वारा शीघ्र ही योजना से जुड़े विभागों एवं संबंधित जिला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक आयोजित करने की जानकारी दी गयी। बैठक में सचिव लोनिवि आरके सुधांशु, अनु सचिव दिनेश पुनेठा, प्रमुख अभियन्ता हरि ओम शर्मा, राष्ट्रीय राजमार्ग आरओ सीके. सिन्हा एवं मुख्य अभियन्ता राहुल वर्मा, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय देहरादून वीरेन्द्र सिंह खैरा उपस्थित थे।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply