Wednesday , April 24 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड के 8.89 लाख विद्यार्थियों की पढ़ाई भगवान भरोसे

उत्तराखंड के 8.89 लाख विद्यार्थियों की पढ़ाई भगवान भरोसे

  • सरकारी स्कूलों में अब तक नहीं मिली किताबें
  • अपने स्तर पर इंतजाम कर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं बच्चे

देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में शैक्षिक सत्र शुरू हुए करीब चार माह होने वाले हैं। लेकिन, कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के बच्चों को अभी तक किताबें नहीं मिल पायी हैं। जबकि शिक्षा विभाग खुद अपने स्तर से किताबें बांटने का एलान कर चुका है। मजेदार बात यह है कि विभाग ही किताबें मुहैया नहीं करवा सका। जबकि प्रदेश में अप्रैल माह से ही नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है। बच्चों से ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई भी करवा रहे हैं। विदित हो कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के छात्रों की कुल संख्या 8.89 लाख है। बच्चे अपने स्तर पर ही किताबों का इंतजाम कर रहे हैं। देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ मुकुल कुमार सती ने बताया कि जनपद देहरादून के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से लेकर कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों की कुल संख्या 8.89 लाख है। ऐसे में उनकी ओर से निदेशालय को छात्रों की संख्या से अवगत करा दिया गया है। छात्रों को किताबें मुहैया कराने को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। छात्रों को तत्काल प्रभाव से किताबें मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा। गौरतलब है कि साल 2018 के बाद से शिक्षा विभाग की ओर से डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए किताबों के मूल्य के बराबर पैसा देने की योजना लागू की गई थी। इस बार कोरोना काल को देखते हुए विभाग ने खुद बच्चों को खुद अपने स्तर से किताबें बांटने का निर्णय लिया था। इसके तहत विभाग के सामने कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक के छात्रों के लिए कुल 77 लाख किताबों की व्यवस्था करने की चुनौती है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply