Sunday , May 19 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पुलिसकर्मियों के स्वजनों का सरकार को अल्टीमेटम…चार घंटे में जारी करें शासनादेश!

पुलिसकर्मियों के स्वजनों का सरकार को अल्टीमेटम…चार घंटे में जारी करें शासनादेश!

देहरादून। सरकार की घोषणा के बाद भी उत्तराखंड पुलिस के सिपाहियों के 4600 ग्रेड पे का आदेश जारी नहीं होने पर परिजनों में रोष व्याप्त है। परिजनों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पुलिसकर्मियों के स्वजनों ने लगातार दूसरे दिन भी गांधी पार्क में धरना दिया। उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर चार घंटे में ग्रेड पे का शासनादेश जारी नहीं हुआ तो उन्हें मजबूरन सड़क जाम करनी पड़ेगी। पुलिसकर्मियों के स्वजनों के विरोध को देख पुलिस विभाग सकते में हैं। पुलिसकर्मियों की ओर से लगातार स्वजनों पर नजर रखी जा रही है। कुछ समय बाद पुलिस उन्हें दोबारा गिरफ्तार कर सकती है। बता दें कि सोमवार को भी पुलिस कर्मचारियों के परिजन मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे थे। बड़ी संख्या में एकत्र हुई महिलाओं ने पहले गांधी पार्क गेट पर धरना दिया। जिसके बाद उन्होंने सीएम आवास के लिए कूच किया। लेकिन हाथीबड़कला बैरियर पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका, जिसके बाद पुलिस और परिजनों में धक्का मुक्की भी हुई। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें गिरफ्तार किया और सुद्धोवाला ले गई। जिसके बाद उन्हें शाम को छोड़ा गया।
गौरतलब हो कि 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस पर रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 2001 बैच के 1500 पुलिसकर्मियों को 4600 ग्रेड पे देने की घोषणा की थी। लेकिन दो महीने बाद भी शासनादेश जारी नहीं होने के कारण पुलिसकर्मियों के स्वजन नाराज हैं। जिसके चलते पुलिसकर्मियों के 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर पुलिसकर्मियों के स्वजन की ओर से लगातार विरोध जारी है।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply