Tuesday , January 21 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: वन चौकी के अंदर वन आरक्षी ने की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम

उत्तराखंड: वन चौकी के अंदर वन आरक्षी ने की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम

रामनगर /नैनीताल। देचौरी रेंज के चुनाखान वन चौकी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां वन चौकी के अंदर एक आरक्षी ने सुसाइड कर ली। इस घटना के बाद वन अमले में हड़कंप मच गया है। मृतक वन आरक्षी की पहचान अंकुश कुमार उम्र 30 साल निवासी लंढौरा (रुड़की) के रूप में हुई है।

वन आरक्षी नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि वह रोज की तरह अंकुश के साथ गश्त के लिए जाते थे। आज जब मैंने सुबह यहां आकर दरवाजा बंद देखा तो अंकुश को आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन अंकुश ने दरवाजा नहीं खोला। इसी बीच पड़ोसी वहां आ गए। पड़ोसियों ने बताया कि अंकुश आज सुबह से बाहर नहीं दिखाई दिया है. पड़ोसी सौदान सिंह ने खिड़की से देखा, तो अंकुश मृत अवस्था में मिला।

अंकुश की लगी थी 1 साल पहले ही नौकरी:- वहीं सीओ भूपेंद्र भंडारी ने फोन पर बताया कि हमारे द्वारा मामले की जानकारी अंकुश के परिजनों को दे दी गई है। जिसके बाद उनके परिजन भी लक्सर से निकल चुके हैं। उन्होंने कहा कि परिजनों के पहुंचने के बाद ही आगामी जांच शुरू की जाएगी। बता दें कि मृतक अंकुश की 1 साल पहले ही नौकरी लगी थी और वह आज कल देचौरी रेंज के चुनाखान क्षेत्र में तैनात था। वो रेंज के विभिन्न क्षेत्रों में तकनीकी जानकारियां प्राप्त कर रहा था।

About team HNI

Check Also

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला

 देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल के खिलफ वन …