Thursday , December 12 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने किया प्रवर समिति का गठन, इन विधायकों को किया गया शामिल

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने किया प्रवर समिति का गठन, इन विधायकों को किया गया शामिल

देहरादून। उत्तराखंड (संशोधन) विधेयक 2024 के तहत निकायों के आरक्षण बिल को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने प्रवर सामिति का गठन कर दिया गया है। इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

बता दें कि गैरसैंण विधानसभा सत्र में निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण तय करने पर सवाल उठे थे। बीजेपी विधयकों ने इस पर सवाल उठाए थे। जिसके बाद विधेयक को प्रवर समिति के अधीन करने पर सहमति बनी थी। प्रवर समिति में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों को समिति में जगह दी गई है। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को समिति का सभापति बनाया गया है। भाजपा विधायक विनोद चमोली और मुन्ना सिंह चौहान और खजान दास समिति में सदस्य हैं। जबकि कांग्रेस विधायक ममता राकेश और हरीश धामी के साथ ही बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद को भी समिति में सदस्य बनाया गया है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply