Tuesday , May 7 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / कोरोना की भेंट चढ़े छह बार के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री काजी रशीद मसूद

कोरोना की भेंट चढ़े छह बार के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री काजी रशीद मसूद

रुड़की। कोरोना संक्रमित पूर्व केंद्रीय मंत्री काजी रशीद मसूद का आज सोमवार को निधन हो गया। 25 दिन से उनका इलाज दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा था। जिसके बाद उन्हें रुड़की में उनके भतीजे के अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहां आज सोमवार को काजी रशीद मसूद ने सुबह साढ़े नौ बजे आखिरी सांस ली। परिजन सुपुर्द-ए-खाक के लिए उनका शव सहारनपुर ले गए हैं।
गौरतलब है कि काजी रशीद मसूद सहारनपुर से छह बार एमपी रहे। उन्होंने उप राष्ट्रपति के लिए भी चुनाव लड़ा था। रशीद मसूद 1977 में पहली बार जनता पार्टी के टिकट पर सांसद चुने गए थे। उस समय उन्होंने सहारनपुर लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ा था। 1980, 1989, 1991 और 2004 में भी वह सहारनपुर लोकसभा सीट से ही सांसद चुने गए। वर्ष 1985, 2009 और 2012 में वह राज्यसभा के सदस्य रहे। 1990 में प्रधानमंत्री वीपी सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में वह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहे।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply