Sunday , March 16 2025
Breaking News
Home / अल्मोड़ा / उत्तराखंड: लग्जरी कार से गांजा तस्करी कर रहे दो भाइयों समेत चार गिरफ्तार

उत्तराखंड: लग्जरी कार से गांजा तस्करी कर रहे दो भाइयों समेत चार गिरफ्तार

अल्मोड़ा। भतरौंजखान में स्थानीय पुलिस और एसओजी ने चेकिंग के दौरान जैनल-पुल के पास दो भाइयों सहित चार लोगों को गांजा तस्करी में पकड़ा है। दो कार में ले जाया जा रहा करीब 75 किलो गांजा जब्त किया और वाहन सीज किए गए हैं।

एएसपी हरबंस सिंह ने बताया कि संयुक्त टीम ने जैनल-पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान जैनल-पुल के पास दो कारों को रोककर चेक किया गया। इस दौरान कार में पांच बोरों में गांजा रखा पाया गया. पुलिस टीम ने कार में सवार चार तस्कारों जावेद हसन, दिलशाद हुसैन, मौ. हसनैन, व आसिफ के कब्जे से 5 बोरों में 75.355 किलोग्राम गांजा बरामद किया। भतरौजखान थानाध्यक्ष ने बताया कि बिजारखाता थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी जावेद हसन, दिलशाद हुसैन, मौ. हसनैन और अलीगंज गांव थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी आसिफ के कब्जे से गांजा बरामद होने पर चारों तस्करों को गिरफ्तार कर थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं दोनों कारों को सीज करने की कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि इनमें से जावेद तस्करों का लीडर है। वो विगत वर्ष टांडा रामपुर में गांजा तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस से बचने के लिए रात के अंधेरे में लग्जरी गाड़ियों से गांजा तस्करी करते थे। इनमें जावेद और दिलशाद सगे भाई हैं, चारों मिलकर तस्करी करके गांजा टांडा ले जाने के फिराक में थे। जिसे वहां युवाओं को ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे। पकड़ी गए गंजे की कीमत अट्ठारह लाख तिरासी हजार आठ सौ पचहत्तर रुपए आंकी गई है। वहीं चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद करने और तस्कारों को पकड़ने वाली पुलिस टीम की एसएसपी देवेंद्र पींचा ने सराहना करते हुए 5 हजार रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किया है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …