Saturday , July 5 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: ऑनलाइन सस्ते सूट-साड़ी खरीदने के चक्कर में महिला से लाखों की ठगी

उत्तराखंड: ऑनलाइन सस्ते सूट-साड़ी खरीदने के चक्कर में महिला से लाखों की ठगी

हल्द्वानी। मुखानी के रतनपुर स्थित एक कारोबारी के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। जहां सूट साड़ी बेचने के नाम पर एक महिला से एक लाख 27 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। जिसके बाद पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर पड़ताल तेज कर दी है।

पीड़िता ने बताया कि वेबसाइट के माध्यम से एक कंपनी के जरिये सूरत की एक कंपनी को साड़ी और सूट का ऑर्डर दिया था। ऑर्डर के समय जिस व्यक्ति से संपर्क हुआ था उसने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताया। सूट-साड़ी बेचने की एवज में सूरत की कंपनी के खाते में 1.27 लाख रुपये डलवाए गए। लेकिन कंपनी ने साड़ी और सूट की डिलीवरी नहीं की।

जब पीड़ित परिवार ने कंपनी के दिए गए नंबर पर संपर्क किया गया तो नंबर बंद आ रहा है। पीड़ित ने बताया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। पूरे मामले में पीड़ित ने मुखानी थाने में कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर कंपनी के खिलाफ गुमराह कर पैसे हड़पने की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …