Monday , February 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / महिलाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर वाहन देगी धामी सरकार, इन जिलों से होगी शुरुआत

महिलाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर वाहन देगी धामी सरकार, इन जिलों से होगी शुरुआत

देहरादून। उत्तराखंड सरकार आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं और बालिकाओं के लिए एक विशेष पहल के तहत स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने जा रही है। “महिला सारथी योजना” के तहत, महिलाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर बाइक, स्कूटी, ऑटो और कार प्रदान की जाएगी। शेष 50 प्रतिशत के लिए आसान ऋण की सुविधा भी उपलब्ध होगी। पहले चरण में देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल से योजना की शुरूआत होगी।

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के निदेशक प्रशांत आर्य के मुताबिक केंद्र सरकार की ओर से निर्भया फंड से इस योजना को वित्त पोषित किया जाएगा। परिवहन विभाग इस तरह की महिला-बालिकाओं को वाहन चलाने का मुफ्त प्रशिक्षण और लाइसेंस देगा। योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाना है।

महिला सारथी योजना के तहत शुरूआत में चार जिलों में 200 महिलाओं को इस योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। योजना को लेकर विभाग की तीन बैठकें हो चुकी हैं। दो जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में भी इस मसले पर अधिकारियों ने जानकारी दी थी। पहले चरण के बाद योजना को अन्य जिलों में भी शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री के विजन 2025 के लिए विभाग की ओर से इस नवाचारी योजना का प्रस्ताव है। योजना को केंद्र सरकार के निर्भया फंड से पोषित किया जाएगा। इससे जहां एक और महिला-किशोरियों में सुरक्षा का भाव पैदा होगा। वहीं, दूसरी ओर वे आर्थिक रूप से सशक्त होंगी।

About team HNI

Check Also

लम्बे समय से गैरहाजिर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई: धन सिंह रावत

कहा, नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ आयोजित की जायेगी बोर्ड परीक्षा सीआरपी-बीआरपी व चतुर्थ श्रेणी …

Leave a Reply