Saturday , May 11 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पौड़ी: उपप्रधान के जवान बेटे को गुलदार ने बनाया निवाला

पौड़ी: उपप्रधान के जवान बेटे को गुलदार ने बनाया निवाला

  • हिंसक जंगली जावनरों से भयभीत हैं पहाड़वासी
  • द्वारीखाल के किनसुर ग्राम पंचायत के बागी गांव की घटना
  • ग्रामीणों में रोष, पिंजरा लगाने की मांग

पौड़ी। जंगली जानवर हिंसक होकर आए दिन पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों पर हमला कर रहे हैं। गत दिवस गुलदार ने 28 वर्षीय युवक पर हमला कर अपना निवाला बना दिया है। जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के द्वारीखाल विकासखंड के किनसुर ग्राम पंचायत के बागी गांव के ग्राम उपप्रधान के छोटे बेटे 28 वर्षीय पृथ्वी चंद पर गुलदार ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि गुरुवार को शाम पृथ्वी चंद जंगल में गाय चराने गया था। घर लौटते वक्त शाम को गुलदार ने उस पर झपटा मार दिया। युवक को झाड़ियों में खींच कर ले गया। ग्राम प्रधान दीपचंद शाह ने बताया कि रात्रि तक जब वह घर नहीं लौटा तो लोग ढूंढने गए। रात में वह जंगल में मृत अवस्था में मिला। ब्लाक प्रमुख महेंद्र राणा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। ग्राम प्रधान किशोर दीपचंद साहनी ब्लांक प्रमुख खबर वन विभाग से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में निरंतर गुलदार का भय बना रहता हैं। शीघ्र पिंजरा लगा कर गुलदार को पकड़ा जाए। इस दुखद घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply