Sunday , March 23 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: पिता बनने की खुशी मनाने के बजाय युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए पूरा मामला

उत्तराखंड: पिता बनने की खुशी मनाने के बजाय युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए पूरा मामला

देहरादून/ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश में हैरान कर देने वाली एक और घटना सामने आई है। ऋषिकेश में एक युवक को पिता बनने के बाद खुशी मनाने के बजाय जेल जाना पड़ा।

दरअसल मूलरूप से रोहतास बिहार के रहने वाले युवक ने 16 साल की नाबालिग से शादी की। शादी के बाद युवक अपनी नाबालिग पत्नी को लेकर ऋषिकेश मेहनत मजदूरी करने के लिए आ गया। कुछ समय बाद युवक की पत्नी गर्भवती हो गई। प्रसव पीड़ा होने पर युवक पत्नी को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचा। जहां बीते दिन युवक की पत्नी ने नवजात को जन्म दिया। डॉक्टर ने जब नवजात की डिटेल रजिस्टर में अंकित करने के लिए युवक और उसकी पत्नी का आधार कार्ड चेक किया तो युवक की पत्नी 17 वर्षीय नाबालिग निकली।

डॉक्टरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग के साथ शादी करने के आरोप में युवक के खिलाफ पॉक्सो और दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज किया। जिसके बाद आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। एसएसआई विनोद कुमार ने बताया आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया है। जच्चा और बच्चा परिजनों के पास है। बता दें हमारे देश में शादी की उम्र लड़की के लिए कम से कम 18 वर्ष और लड़के के लिए कम से कम 21 वर्ष तय की गई है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …