Thursday , May 2 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: शासन ने IFS पराग मधुकर धकाते को सौंपी अहम जिम्मेदारी, आदेश जारी

उत्तराखंड: शासन ने IFS पराग मधुकर धकाते को सौंपी अहम जिम्मेदारी, आदेश जारी

देहरादून। उत्तराखंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में अब सदस्य सचिव पद पर सरकार ने तैनाती कर दी है। बता दें आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक पर महिलाकर्मी ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्हें पद से हटा दिया। उसके बाद से ही सदस्य सचिव का पद खली चल रहा था। ऐसे में अब आईएफएस अधिकारी पराग मधुकर धकाते को जिम्मेदारी दी गयी है।

पराग मधुकर धकाते फिलहाल वन पंचायत का काम देख रहे थे। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने उन्हें अतिक्रमण हटाओ अभियान की जिम्मेदारी भी दी थी, ऐसे में माना जा रहा है कि इस पद पर बेहतर काम करने का उन्हें इनाम दिया गया है। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में सदस्य सचिव का पद बेहद महत्वपूर्ण है और राज्य में निवेश को लेकर जिस तरह से गंभीरता बढ़ती जा रही है, उसके लिए भी यह पद बेहद महत्वपूर्ण है।

दरअसल, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का सीधा ताल्लुक इंडस्ट्री से भी है और राज्य में पर्यावरण से लेकर औद्योगिक क्षेत्र तक बोर्ड की अहम भागीदारी रहती है। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का इंडस्ट्रियलिस्ट के साथ बेहतर तालमेल भी जरूरी है और ऐसे में पराग मधुकर धकाते पर सरकार ने विश्वास जताया है।

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply