Saturday , July 27 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : आयुर्वेदिक चिकित्सा में नौकरी का मौका, इस दिन लगेगा रोजगार मेला…

उत्तराखंड : आयुर्वेदिक चिकित्सा में नौकरी का मौका, इस दिन लगेगा रोजगार मेला…

देहरादून। आयुर्वेदिक चिकित्सा में नौकरी की राह तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड प्रशिक्षित युवाओं के लिए 12 सितंबर को आयुष रोजगार मेला आयोजित कर रहा है। मेले में आयुर्वेद फार्मेसी, नर्सिंग, पंचकर्म सहायक, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सहायक कोर्स में प्रशिक्षित युवाओं को नौकरी का अवसर मिलेगा।

भारतीय चिकित्सा परिषद की रजिस्ट्रार नर्वदा ने बताया कि परिषद से मान्यता प्राप्त कॉलेजों में आयुर्वेद फार्मेसी, नर्सिंग, पंचकर्म, योग व प्राकृतिक चिकित्सा सहायक के कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। प्रशिक्षित युवाओं को नौकरी देने के लिए परिषद की ओर से आयुष रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है।

आयुर्वेद अस्पतालों, पंचकर्म, योग व प्राकृतिक चिकित्सा केंद्रों को पत्र जारी कर 4 सितंबर तक आवश्यकता के अनुसार पदों का ब्योरा मांगा है जिससे पदों के अनुसार प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार मेले में बुलाया जा सके। मेले के लिए विभिन्न कोर्सों में प्रशिक्षित युवा भी 4 सितंबर तक परिषद की अधिकारिक ई-मेल [email protected] पर आवेदन कर सकते हैं।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: क्रिकेट खेल कर लौट रहे किशोर को गुलदार ने बनाया निवाला, क्षत-विक्षत मिला शव

देवप्रयाग। उत्तराखंड में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ रहा है। गुलदार के आतंक से लोगों …

Leave a Reply