Thursday , September 21 2023
Breaking News
Home / अपराध / उत्तराखंड : प्यार में धोखा मिला तो भाई के साथ मिलकर कर दी थी प्रेमी की हत्या

उत्तराखंड : प्यार में धोखा मिला तो भाई के साथ मिलकर कर दी थी प्रेमी की हत्या

देहरादून। मसूरी पर भट्टा गांव के पास होमस्टे में ठहरे युवक का बेरहमी से गला काटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपित भाई-बहन को गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कुदरत और कपिल काफी समय से एक दूसरे से प्यार करते थे। कुदरत का कहना है कि कपिल ने उससे शादी का वादा किया था। लेकिन, कुछ समय पहले ही उसने कुदरत को मना कर दिया। कहने लगा कि शादी घरवालों की मर्जी से करेगा। इस पर कुदरत गुस्सा हो गई और उसने अपने भाई को यह बात बताई। दोनों ने कपिल को मरने की योजना बना ली।

9 सितंबर को दोनों भाई-बहन कपिल को हरिद्वार से उसी की गाड़ी में लेकर आए। तीनों एक कमरे में सो गए। सुबह करीब चार बजे जब कपिल गहरी नींद में सो गया तो अब्दुल्ला ने चाकू से उसकी गर्दन काट दी। इसके बाद कपिल की कार लेकर हरिद्वार आ गए। यहां कार खड़ी करने के बाद दिल्ली चले गए। हत्या के लिए चाकू हरिद्वार से खरीदा था। सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि जिन युवक व युवती के साथ कपिल ठहरा था वे बिना बताए ही रविवार तड़के चार बजे वहां से निकल गए हैं।

About team HNI

Check Also

सीएम धामी ने इन्वेस्टर्स को किया संबोधित, कहा- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 2.5 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य

ग्लोबल इंवेस्टर समिट उत्तराखंड का दिल्ली में हुआ कर्टेन रेजरITC ने 5000 करोड़ के निवेश का …

Leave a Reply