Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / राज्यसभा सांसद के लिए महेंद्र भट्ट ने किया नामांकन, कांग्रेस ने दे दिया वॉकओवर…

राज्यसभा सांसद के लिए महेंद्र भट्ट ने किया नामांकन, कांग्रेस ने दे दिया वॉकओवर…

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आज बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। उत्तराखंड राज्य की तीन राज्यसभा सीटों में से एक राज्यसभा की सीट 2 अप्रैल को खाली हो रही है। जिस पर वर्तमान समय में बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी काबिज हैं, खाली हो रहे राज्यसभा सीट के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को राज्यसभा प्रत्याशी नामित किया गया है। लेकिन अब तक कांग्रेस की ओर से ना तो उम्मीदवार की घोषणा की गई और ना ही किसी ने नामांकन भरा। जबकि आज नामांकन के लिए आखिरी दिन है। जिसके बाद माना जा रहा है कि कांग्रेस ने वॉक ओवर दे दिया है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि उनके लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया है। ऐसे में वो अपने राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ ही सभी विधायकों का आभार व्यक्त करते हैं। भट्ट ने कहा कि जो उम्मीद राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन पर जताया है, उन उम्मीदों पर वो खरा उतरने की कोशिश करेंगे, साथ ही प्रदेश से जुड़े तमाम मुद्दों को उठाने का काम करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि पार्टी के छोटे से कार्यकर्ता को संसद में जाने का मौका मिलेगा।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply