Wednesday , January 22 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / ठंड से ठिठुरे लोग, उत्तराखंड में बदलने वाला है मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट

ठंड से ठिठुरे लोग, उत्तराखंड में बदलने वाला है मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट

देहरादून। उत्तराखंड में जल्द ही मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए ऊंचाई वाले इलाकों के लिए बर्फबारी की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिकों ने आम जनता से कड़ाके की ठंड के लिए तैयार रहने की सलाह दी है।

मौसम विभाग के अनुसार 5 जनवरी से 7 जनवरी तक उत्तराखंड के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ी जिलों में बर्फबारी होगी। उत्तरकाशी जिले में कुछ जगहों पर बर्फबारी होगी। इसके साथ ही चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के कुछ हिस्सों में बर्फबारी होगी। इधर उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में नए साल के पहले दिन से ही कड़ाके की ठंड और शीत लहरों में लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है। शीत लहरों के साथ सर्द हवाएं चल रही हैं। इस ठिठुरन वाली सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों में पैक होने के साथ ही अलाव का सहारा ले रहे हैं।

About team HNI

Check Also

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला

 देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल के खिलफ वन …