Thursday , May 16 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड के विकास में सहयोगी बनें प्रवासी : धामी

उत्तराखंड के विकास में सहयोगी बनें प्रवासी : धामी

  • दिल्ली में प्रवासी उत्तराखंडियों से भेंट में मुख्यमंत्री ने की अपील कहा, प्रवासी उत्तराखंडियों की समस्या हल करने को बनाएंगे प्रकोष्ठ

नई दिल्ली। आज रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से यहां उत्तराखंड सदन में प्रवासी उत्तराखंडियों ने मुलाकात की। धामी ने उन सभी से उत्तराखंड के विकास में सहयोगी बनने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के लोगों ने अपनी प्रतिभा के बल पर प्रदेश के बाहर अपनी विशिष्ट पहचान बनाने के साथ ही उत्तराखंड का नाम रोशन किया हैं।धामी ने प्रवासी उत्तराखंडियों की समस्याओं के समाधान के लिये प्रकोष्ठ के गठन की भी बात कही। उन्होंने कहा कि इस प्रकोष्ठ के माध्यम से प्रवासी बंधुओं की समस्याओं का समाधान तो होगा ही, राज्य हित से जुड़े उनके सुझावों को अमल में लाये जाने का प्रयास किये जायेगा। हमारे प्रवासी उत्तराखंडी हमारे राज्य के विकास के सहभागी ही नहीं, हमारे ब्रांड एंबेसडर भी है। राज्य सरकार उत्तराखंड को अग्रणी राज्यों में पहचान दिलाने के लिये दृढ़ संकल्पित है, कृषि, बागवानी, वैकल्पिक ऊर्जा एवं पर्यटन के क्षेत्र में यहां असीमित संभावनायें है, हमारे युवा इस क्षेत्र में आगे आकर स्वरोजगार पर ध्यान दे रहे हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्यमिता के क्षेत्र में प्रदेश से बाहर कार्य कर रहे उत्तराखंडी भी राज्य के युवाओं का मार्गदर्शन करें। उत्तराखंड के विकास की यात्रा हम सबकी सामूहिक यात्रा है। विकास से जुड़ी योजनायें धरातल पर भी शीघ्रता से  साकार हो, इसके लिये प्रतिबद्वता के साथ कार्य किया जा रहा है।धामी ने कहा कि पर्यटन राज्य की आर्थिकी का मजबूत आधार है। अगले माह आरंभ हो रही चारधाम यात्रा राज्य के पर्यटन एवं धार्मिक पर्यटन को मजबूती प्रदान करेगी। पिछले दो वर्षों में यात्रा में आये व्यवधान के बाद इस बार भगवान केदार एवं बदरीनाथ, मां गंगा एवं यमुना के आशीर्वाद से इस बार की यात्रा में लाखों लोग शामिल होगें। राज्य सरकार अतिथि देवों भवः की भावना के साथ राज्य में आने वाले तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों के स्वागत के लिये तैयार है। इसके लिये राज्य सरकार द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिये प्रभावी प्रयास किये गये है।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply