Thursday , April 24 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: 9वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा ने बच्ची को दिया जन्म, मामला पुलिस में पहुंचा तो… 

उत्तराखंड: 9वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा ने बच्ची को दिया जन्म, मामला पुलिस में पहुंचा तो… 

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया है। उधर परिजनों की ओर से शिकायत न होने पर पुलिस ने सुशीला तिवारी की ओर से मिली प्राथमिक सूचना रिपोर्ट पर पॉक्सो में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित कौन है। पुलिस इसका पता लगा रही है।

एसओ विजय मेहता ने बताया कि मुरादाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति का परिवार क्षेत्र में रहता है। जिसकी तीन बेटियां और एक बेटा है। बुधवार को परिवार की बड़ी बेटी ने मां को पेट में दर्द की शिकायत की। इस पर मां उसे सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंची। जांच में बच्ची के प्रसव पीड़ा की बात सामने आई। महिला वार्ड में भर्ती करने पर बच्ची को सामान्य प्रसव हुआ। पुलिस ने अनुसार छात्रा निजी स्कूल में कक्षा नौ वीं की छात्रा है। महिला का पति शराब का आदि है। महिला घरों में काम करके अपने बच्चों को पढ़ा रही है।

बच्चे के जन्म के बाद जब सुशीला तिवारी ने बच्ची का आधार कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट मांगे तो पता चला कि छात्रा नाबालिग है। इस मामले में सुशीला तिवारी प्रशासन ने मुखानी थाने को प्राथमिक सूचना रिपोर्ट भेजी। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच की। जांच के दौरान न तो छात्रा ने न ही उसकी मां ने पुलिस को कोई जानकारी दी।

एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर न मिलने पर पुलिस ने पॉक्सो में खुद मुकदमा दर्ज किया है। जांच महिला एसआई दीपा जोशी को सौंपी गई है। नवजात बच्ची को सुशीला तिवारी के एनआईसीयू में रखा गया है। पिता घर से गायब है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …