नैनीताल। जिले के मल्लीताल निवासी एक महिला ने गौशाला में बंधी 11 महीने की बछिया से कुकर्म किए जाने के आरोप लगाए है। मामले की जानकारी के बाद लोगों ने हंगामा काट दिया। फिलहाल बछिया का मेडिकल करवाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मल्लीताल निवासी रेनू पांडे बुधवार सुबह अपनी बछिया और गाय को देखने के लिए गौशाला गई थी। गौशाला का दरवाजा खोलते ही महिला के होश उड़ गए। महिला ने बताया कि उसकी 11 महीने की बछिया के पीछे का पांव छत से लटका कर बांधा हुआ था। इसके साथ ही बछिया की आंख के पास चोट के निशान भी थे। जिसे देख कर ऐसा लग रहा था कि उसके साथ दरिंदगी की गई है।
महिला ने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी। घटना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फ़ैल गई। सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर हंगामा काटा। महिला ने पुलिस को मामले की तहरीर भी दे दी है। इसके साथ ही पशुपालन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। चिकित्सकों ने बछिया का इलाज किया है।
पशु चिकित्सक डॉ हेमा ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पत्र लिखकर बछिया का मेडिकल परीक्षण के लिए कमेटी गठित करने की मांग की गई है। मेडिकल परीक्षण और सैंपल की जांच के बाद ही पुष्टि हो सकेगी। दूसरी तरह तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है।