उधमसिंह नगर/खटीमा। उत्तराखंड पुलिस नशे को काले कारोबार को ध्वस्त करने में लगी है तो नशा तस्कर भी नए-नए तरीके अपना रहे हैं। उधम सिंह नगर पुलिस ने नानकमत्ता में घर पर स्मैक बेच रही मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया। उनके विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
नानकमत्ता थाना पुलिस द्वारा मिली जानकारी अनुसार अवैध नशे के विरुद्ध प्रभावी रोकथाम के लिए थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में पैदल गश्त और पेट्रोलिंग की जा रही है। इसके लिए कई टीमें गठित की गई हैं। इसी क्रम में थाना नानकमत्ता पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के डयूडी मोड़ पर चेकिंग की जा रही थी। तभी टीम को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खेमपुर गांव में एक घर में नशे के संबंध में अवैध गतिविधियां की जा रही हैं।
इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल उस घर को चारों ओर से घेर लिया गया। चेकिंग के दौरान घर के सामने दोनों मां- बेटी निवासी खेमपुर को लगभग 15 ग्राम स्मैक के साथ घर से बेचते/अवैध कारोबार करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार गांव के अन्य नशा तस्करों के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।