Tuesday , April 22 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग…कब आएंगे परिणाम

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग…कब आएंगे परिणाम

देहरादून। लंबे इंतजार के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावों की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। 23 जनवरी को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होगी। 25 जनवरी को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। निकाय चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है। 27 से 30 दिसंबर के बीच नामांकन किया जाएगा। वहीं 31 जनवरी की नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं दो जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तारीख रखी गई है।

गौरतलब हो कि उत्तराखंड में इस समय 112 निकाय है। इन सभी की वोटर लिस्ट भी लगभग तैयार हो चुकी है। उत्तराखंड में 13 जिले है, जिसमें से सबसे ज्यादा निकाय उधम सिंह नगर में हैं. उधम सिंह नगर जिले में कुल 19 निकाय है। वहीं सबसे कम निकाय बागेश्वर जिले में हैं। बागेश्वर जिले में मात्र तीन निकाय है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के खर्च की सीमा को लेकर पहले ही सूची जारी कर दी थी। प्रत्याशियों के लिए तय किए गए चुनाव खर्च सीमा के अनुसार नगर प्रमुख नगर निगम में 40 वार्डों तक के लिए 20 लाख रुपए, 41 से 60 वार्डों तक के लिए 25 लाख रुपए, 61 या फिर उससे अधिक वार्डों के लिए 30 लाख रुपए की चुनाव खर्च सीमा तय की गई है। उप नगर प्रमुख नगर निगम के लिए दो लाख रुपए और सभासद नगर के लिए तीन लाख रुपए तय किए गए है।

यहाँ भी पढ़े: उत्तराखंड निकाय चुनाव की फाइनल आरक्षण सूची जारी, नगर निगम की ये सीट हो गई सामान्य, देखें लिस्ट

इसके अलावा नगर पालिका परिषद 10 वार्ड के लिए अध्यक्ष पर 6 लाख रुपए और 10 वार्डों से अधिक पर आठ लाख रुपए तय किए गए है। इसके अलावा सदस्य नगर पालिका परिषद में प्रत्याशी की खर्च की सीमा 80 हजार रुपए। नगर पंचायत में अध्यक्ष के लिए तीन लाख रुपए और सदस्य नगर पंचायत के लिए 50 रुपए तय किए गए है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रशासन प्रत्याशियों के चुनावी खर्च का निरीक्षण करेगा और उसके लेखा-जोखे की सख्त निगरानी भी रखेगा।

निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान

  • निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को होगा मतदान
  • सरकार ने निकाय चुनाव का कार्यक्रम किया जारी
  • 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक लिये जाएंगे नामांकन पत्र
  • 31 दिसंबर से एक जनवरी तक नामांकन पत्रों की होगी जांच
  • 2 जनवरी को नामांकन पत्रों की वापसी की तिथि
  • 3 जनवरी को निर्वाचन प्रतीक आवंटन की होगी तिथि
  • 23 जनवरी 2025 को होगा मतदान, 25 जनवरी को होगी मतगणना

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …