Tuesday , February 11 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / गजब: उत्तराखंड में इस प्रत्याशी को मिला सिर्फ एक वोट, अपनों ने भी न दिया साथ

गजब: उत्तराखंड में इस प्रत्याशी को मिला सिर्फ एक वोट, अपनों ने भी न दिया साथ

उधमसिंह नगर। उत्तराखंड में हुए निकाय चुनाव में एक उम्मीदवार को केवल एक ही वोट मिला है, और वो भी उन्होंने खुद ही डाला था। हैरानी की बात है कि इस प्रत्याशी को उनके परिवार के सदस्यों, रिश्तेदार, दोस्त और जानकारों ने भी उन्हें वोट नहीं दिया। चुनाव परिणाम का यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।

बता दें कि राज्य के उधम सिंह नगर जनपद के 17 नगर निकायों में भी शनिवार देर रात तक शांतिपूर्वक मतगणना हुई। लेकिन जिले के एक नगर पालिका में वार्ड से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक वार्ड मेंबर का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को किसी ने भी वोट नहीं दिया। इस प्रत्याशी को केवल एक वोट मिला है वो भी जो उसने खुद ही डाला है।

जानकारी के अनुसार, उधम सिंह नगर जिले में नगला नगर पालिका के गठन के बाद पहली बार चुनाव आयोजित किए गए। नगर पालिका में 7 वार्ड हैं और सभी वार्ड के सदस्यों ने पूरी मेहनत और उत्साह के साथ चुनाव में भाग लिया। मतगणना के दौरान, वार्ड 7 गोलगेट से सभासद पद के लिए चार निर्दलीय उम्मीदवारों की धड़कनें बढ़ गईं। लेकिन हैरानी की बात ये थी कि 367 मतदाताओं वाले इस वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी वरुण कुमार को केवल एक ही वोट मिला। यहां तक कि उनके अपने लोगों ने भी उन्हें वोट नहीं दिया। केवल प्रत्याशी वरुण कुमार ने ही खुद को वोट दिया था बाकि किसी ने भी उन्हें वोट नहीं दिया।नोटा पर पड़े 6 वोटइस वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने 165 मतों के साथ विजय प्राप्त की।

वहीं निर्दलीय गंगावती देवी 118 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। तीसरे स्थान पर निर्दलीय चिराग शर्मा को 6 वोट मिले, जबकि चौथे स्थान पर निर्दलीय वरुण कुमार को केवल एक वोट प्राप्त हुआ। इस वार्ड में एक वोट नोटा को और 6 वोट रद्द किए गए।

About team HNI

Check Also

लम्बे समय से गैरहाजिर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई: धन सिंह रावत

कहा, नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ आयोजित की जायेगी बोर्ड परीक्षा सीआरपी-बीआरपी व चतुर्थ श्रेणी …