देहरादून। आयुष्मान योजना जरूरतमंदों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश में 9.29 लाख कार्डधारकों को अब तक मुफ्त उपचार का लाभ मिल चुका है। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर लोग भी कैंसर, हृदय, गुर्दा रोग सहित अन्य गंभीर बीमारियों का उपचार करा पा रहे हैं।
बता दें कि राज्य के आखिरी छोर के व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचे इसके लिए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए समय-समय पर अभियान व जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। केंद्र सरकार ने वर्ष 2018 में देशभर में आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी।
उत्तराखंड में सरकार ने एक कदम आगे बढ़कर अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना लागू की। इसके तहत प्रदेश के हर परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख तक के स्वास्थ्य बीमा के दायरे में लिया गया। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए https://beneficiary.nha.gov.in पोर्टल पर जाना होगा, जहां से स्कीम के लिए अप्लाई किया जा सकता है।
कहां कितने आयुष्मान कार्ड…
अल्मोड़ा-2,67,630,बागेश्वर-1,14,908,चमोली-2,05,754,चंपावत-1,20,010,देहरादून-10,97,016,हरिद्वार-8,91,571,नैनीताल-5,05,086,पौड़ी-3,84,065,पिथौरागढ़-2,21,037,रुद्रप्रयाग-1,25,508,टिहरी-3,27,127,ऊधमसिंह नगर-8,64,152, उत्तरकाशी-1,83,132।
इन बीमारी में हुआ सर्वाधिक उपचार…
बीमारी- कुल मामले- उपचार का खर्च
डायलिसिस- 175281 1,08,53,68,034
नेत्र रोग- 84762 76,03,08,722
आन्कोलाजी- 57474 1,53,80,39,277
कार्डियोलाजी- 26617 2,38,34,82,160
हिप रिप्लेसमेंट- 1485 15,00,88,048
नी-रिप्लेसमेंट- 1021 8,75,48,381