रुड़की। उत्तराखंड के रुड़की में खाली प्लॉट में भरे पानी में डूबने से मासूम की मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, डेढ़ साल की किरधा, पुत्री डॉ. ऋचा सिंह, अपनी मौसी की शादी में शामिल होने के लिए पंजाब से कृष्णानगर आई थी। सोमवार को वह घर के बाहर खेल रही थी। खेलते-खेलते वह पास के खाली प्लॉट में चली गई, जहां पानी भरा हुआ था। पानी में घूम रही जलमुर्गी को पकड़ने के प्रयास में वह गहरे गड्ढे में जा गिरी।
जब बच्ची घर के बाहर दिखाई नहीं दी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान उनकी नजर खाली प्लॉट पर पड़ी, जहां बच्ची का शव पानी में तैरता हुआ मिला। परिजनों ने उसे तुरंत पास के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर गंगनहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।