Thursday , May 9 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड की बड़ी खबर : 18 वर्ष से अधिक के सभी लोगों को मुफ्त में लगेगी कोरोना वैक्सीन

उत्तराखंड की बड़ी खबर : 18 वर्ष से अधिक के सभी लोगों को मुफ्त में लगेगी कोरोना वैक्सीन

  • इससे प्रदेश के करीब 50 लाख लोग होंगे लाभान्वित, इसमें आएगा 400 करोड़ का खर्च आएगा, जिसे वहन करेगी तीरथ सरकार

देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यह जानकारी आज शुक्रवार को दी है।
उत्तराखंड में एक मई से 18 से 45 आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आज शुक्रवार को बताया कि सभी को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। इसके लिए प्राइवेट अस्पतालों से भी बात की जाएगी। सरकार की प्राथमिकता कोरोना वायरस से सभी को निजात दिलाना है। इससे प्रदेश के करीब 50 लाख लोग लाभान्वित होंगे। इसमें 400 करोड़ का खर्च आएगा, जिसे राज्य सरकार वहन करेगी। मुख्यमंत्री ने ये भी बताया कि जिन क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी थी, वहां 345 नए डॉक्टरों को नियुक्ति कर दी गई है, जो कोविड ड्यूटी भी करेंगे। दवाइयों की कालाबाजारी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply