Wednesday , February 12 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: इन दो जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार, जानिए मौसम का ताजा अपडेट

उत्तराखंड: इन दो जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार, जानिए मौसम का ताजा अपडेट

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार मौसम फिर से बदलने वाला है। सुबह और शाम की ठंड के साथ तापमान में गिरावट शुरू हो गई है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज 23 अक्टूबर को कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा बाकी सभी जिलों में मौसम शुष्क बने रहने के आसार हैं।

बीते दिन उत्तरकाशी जिले में आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई और यमुनोत्री धाम में इस सीजन की पहली बर्फबारी भी देखने को मिली है। बारिश के साथ बर्फबारी ने आसपास की चोटियों में ठंड को बढ़ा दिया है।

बता दें राजधानी देहरादून सहित मैदानी क्षेत्रों में सुबह ओर शाम के समय ठंड का एहसास होने लगा है। प्रदेश में पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक आंशिक बादल छाए हुए हैं। खासकर हल्की बारिश ओर बर्फबारी ने सूरज की तपिश को काम कर दिया है। देहरादून का अधिकतम तापमान पहली बार अक्टूबर में 30 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।

About team HNI

Check Also

लम्बे समय से गैरहाजिर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई: धन सिंह रावत

कहा, नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ आयोजित की जायेगी बोर्ड परीक्षा सीआरपी-बीआरपी व चतुर्थ श्रेणी …