उत्तराखंड : संक्रमित मिले राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के 8 छात्र और एक शिक्षक
team HNI
2 weeks ago
उत्तराखण्ड, चर्चा में, टिहरी गढ़वाल, राज्य, हेल्थ
25 Views
टिहरी। जनपद के नरेंद्र नगर में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देवलधार के 8 छात्र और एक शिक्षक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इन सभी कोरोना संक्रमित छात्रों व शिक्षक को छात्रावास के अलग कमरों में आइसोलेट किया गया है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगदीश जोशी, चिकित्सा अधीक्षक श्रीदेव सुमन राजकीय उप जिला चिकित्सालय डॉ. अनिल नेगी ने बताया कि राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर विभाग ने 24 जुलाई को वहां छात्रों समेत 190 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया था। जिसमें से 8 छात्रों और एक शिक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी संक्रमित बच्चों व शिक्षक को विद्यालय के हॉस्टल के अलग कमरों में रखा गया है। इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। हालांकि इन सभी संक्रमित छात्रों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। विभाग द्वारा यह भी देखा जा रहा है कि यह संक्रमण किसी बाहर से आए व्यक्ति द्वारा तो नहीं हुआ।
coronavirus COVID19 SCHOOL TEHRI 2022-07-26