Wednesday , December 6 2023
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: मलबा आने से गंगोत्री हाईवे अवरुद्ध, सैकड़ों यात्री फंसे

उत्तराखंड: मलबा आने से गंगोत्री हाईवे अवरुद्ध, सैकड़ों यात्री फंसे

देहरादून। उत्तराखंड से मानसून की विदाई के साथ ही वर्षा से आमजन को निजात मिली है। वहीं, पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन नहीं थम रहा है। मंगलवार सुबह गंगोत्री हाईवे बंदरकोट के पास मलबा आने से बंद हो गया। हाईवे पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं। जिसके चलते इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। इसके चलते जगह-जगह यात्री फंसे हुए हैं। वहीं, तीर्थयात्रियों को इस रास्ते पर आने से मना किया जा रहा है। बीआरओ की टीम रास्ते को खोलने में जुटी है। वाहनों का संचालन देवीधार और सकूर्णा होते हुए कराया जा रहा है। मैदानी में हल्के बादल छाये रहने से दिन के तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की कमी आने का अनुमान है।
वहीं बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने के साथ ही बदरीनाथ धाम में बारिश हुई, जिससे यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके अलावा हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई। बर्फबारी से निचले क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ गई है।

About team HNI

Check Also

सीएम धामी ने किया छठवें वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन का शुभारम्भ

उत्तराखंड में ‘राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान’ की स्थापना के लिए भूमि की व्यवस्था के साथ …

Leave a Reply